
लोकसभा में शुक्रवार को आम बजट 2025-26 पर चर्चा हुई. इस दौरान विपक्ष ने सदन में किसानों का मुद्दा उठाया. साथ ही विपक्ष ने देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है. और सरकार पर महंगी शिक्षा होने का आरोप लगाया है. वहीं सत्ता पक्ष ने केन्द्रीय बजट की सराहना की है. और कहा है कि इस बार के बजट में गरीबों, किसानों और महिलाओं के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है. साथ ही सरकार ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि सरकार ने किसानों की भलाई पर ध्यान केंद्रित किया है और इस दिशा में कई पहल की हैं.