Breaking NewsEducationUncategorizedViral News

अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू जल्द भरे फार्म

अगर आप इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते है और देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए 2925 में सुनहरा मौका है
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है अग्निवीर योजना के तहत देश के यंगस्टर्स
को देश सेवा करने का मौका मिलता है,
इस साल’ इंडियन आर्मी अग्रिवीर रैली भर्ती 2025 सीईई के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है, इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, इसी के साथ अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, सैनिक फार्मा समेत अन्य पदों पर भी आवेदन किये जा सकते है, भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से कम से कम पैंतालीस फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है, आवेदक IT/ साइबर हवलदार के पद पर बैचलर/मास्टर्स BCA/MCA/B.Tech/B.Sc/M.Sc (IT/AI/ML/Data Analytics/Data Science/Information Security) में 50% अंकों से पास होने चाहिए, और इंफॉर्मेशन ऑपरेशंस के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, सार्वजनिक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, सैन्य अध्ययन या रक्षा प्रबंधन में 10 या 12 पास होना जरुरी है,
इसके अलावा जेसीओ कैटरिंग के लिए 12वीं पास होने चाहिए और साथ ही कुकरी में सर्टिफिकेट/होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी आदि में पद से संबंधित डिप्लोमा होना जरुरी है,
साथ ही सामान्य,ड्यूटी, तकनीकी सहायक, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के लिए पद के अनुसार अभ्यर्थियों का 8वीं, 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होना जरिऋ है,
अग्निवीर भर्ती 2025 उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जून में किया जा सकता है, लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी,
नोटिफिकेशन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
https://www.joinindianarmy.nic.in

Swaraj Bharat News

SWARAJ BHARAT NEWS is India's Hindi News website with 24-hour coverage of news, current affairs, entertainment, and politics. SWARAJ BHARAT NEWS head office in New Delhi. Our vision is to update you about news, current affairs, entertainment, and politics.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button