
केन्द्र सरकार की विभिन्न कौशल निर्माण पहलों से भारत के स्नातकों की रोजगार क्षमता बढ़ी है. भारत के स्नातकों की रोजगार क्षमता साल 2013 में लगभग 34 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 55 प्रतिशत के करीब हो गई है. केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेलमंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को बिम्सटेक युवा सम्मेलन में इसकी जानकारी दी है. इस दौरान मंडाविया ने यह भी जानकारी दी कि कौशल भारत मिशन, NEP 2020 और पीएम इंटर्नशिप जैसी योजनाओं के तहत विभिन्न क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है.