
भारत और पाकिस्तान के युद्ध विराम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दिया देश को सन्देश, अगर सही शब्दों में कहा जाये तो ये सन्देश देश के साथ साथ पूरी दुनिया को था खास कर के पाकिस्तान को, अगर भारत पे कोई आतंकवादी हमला होगा तो भारत उसे कतह ही बर्दाश्त नहीं करेगा, भारत आतंकवाद का जवाब भी देगा और वो भी अपने हिसाब से, ‘ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई सोच को दर्शाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्पस्ट शब्दो में कह दिया की ओप्रशन सिन्दूर अभी खतम नहीं हुआ है जब जब आतंकवादी गतिविधि होगी तब तब ओप्रशन सिन्दूर लांच होगा, साथ ही मोदी ने बताया की हमारी ससक्त सेना ने पाकिस्तान के पसीने छुड़वा दिए पाकिस्तान में कई आतंकवादी ठिकाने और लांच पेड तबाह किये गए, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा की हम परमाणु बम्ब की धमकी बिलकुल नहीं सुनेंगे, मोदी ने कहा की सिंधु जल समझोता अभी इस्थगित रहेगा और इम्पोर्ट एक्सपोर्ट भी अभी बंद ही रहेगा, अब अगर बात होगी तो कश्मीर पे नहीं POK पे होगी, उन्होंने स्पष्ट किया कि जवाबी कार्रवाई सिर्फ स्थगित की गई है, रोकी नहीं गई है और ये भविष्य में पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगा,
मोदी ने कहा की में भारत की प्राकर्मी सेनाओ को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिक को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं , मोदी ने कहा की मेड इन इंडिया हतियारो का होला पूरी दुनिया ने देखा अब मेड इन इंडिया हतियारो की प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा, नया भारत मेड इन इंडिया भारत है और विकसित भारत है