केन्द्र शासित प्रदेश बनने के दस साल बाद जम्मू कश्मीर को पहली निर्वाचित सरकार मिल गई है बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली शपथ ग्रहण समारोह में उमर अब्दुला के साथ सुरेंद्र चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली इसके अलावा, सकीना इट्टू और जावेद राणा के साथ साथ नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के अन्य पांच विधायकों ने भी मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने 90 सीटों पर हुए चुनावों में 42 और कांग्रेस पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है
राज्य में