यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग 2024 के दूसरे चरण के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए 9 से 13 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. पंजीकरण के साथ निर्धारित शुल्क जमा करने पर ही फॉर्म स्वीकार किया जाएगा. दूसरे चरण के लिए मेरिट लिस्ट 14 सितंबर 2024 को जारी की जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन च्वाइंस फिलिंग का लिंक 14 सितंबर से 18 सितंबर तक ओपन रहेगा. वहीं 19 सितंबर को सीट आवंटन के रिजल्ट का ऐलान होगा.