राजस्व विभाग के सचिव संजय मलहोत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के नए और 26वें गवर्नर नियुक्त किए गए है. संजय मलहोत्रा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को पूरा हो गया है. संजय मलहोत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी है. वह REC के चेयरमैन और एमडी रह चुके हैं. उससे पहले वह ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर भी तैनात रहे हैं. इसके अलावा संजय मलहोत्रा को केन्द्र सरकार ने साल 2022 में RBI के डायरेक्टर के रुप में भी नामांकित किया था.