Site icon Swaraj Bharat News

Open AI ने गूगल को दी नई चुनौती ChatGPT Search किया लॉ,न्च पेड यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल

ओपनएआई ने चैटजीपीटी सर्च को लॉन्च कर दिया है इस फीचर का इंतजार यूजर्स को लंबे समय से था कंपनी ने इसे एख अलग ऐप के तौर पर लॉन्च न करके इसे चैटजीपीटी में ही इंटीग्रेट कर दिया है इसकी मदद से रियल टाइम वेब सर्च किया जा सकता है यहां से यूजर्स न्यूज, स्टॉक प्राइस, और स्पोर्ट्स स्कोर जैसी जानकारी भी हासिल कर पाएंगे हालांकि ये अपडेट अभी सिर्फ चैटजीपीटी के पेड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे फ्री यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा ओपनएआई ने चैटजीपीटी सर्च से गूगल को एक नयी चुनौती मिल रही है

Exit mobile version