दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब क्यूआर टिकट खरीदने के लिए अलग-अलग ऐप पर जाने की जरूरत नहीं है. यात्री NCRTC या DMRC में से किसी एक ही ऐप का इस्तेमाल करके दोनों सेवाओं के लिए टिकट खरीद सकते हैं. बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने टिकटिंग प्रणाली को एकीकृत करने को लेकर एक एमओयू साइन किया है. यह समझौता भारत सरकार की ‘वन इंडिया-वन टिकट’ पहल के अनुरूप किया गया है इससे निवासियों को निर्बाध यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.