अंबाला रैंज रोवर हादसा!
तेज रफ्तार रेंज रोवर कार ने सड़क किनारे खड़ी कार मे पीछे से जोर दार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की कर सवार की मौके पे ही मौत हो गई और उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई साथ ही 9 माह का बेटा कार का सीसा तोड़ बाहर गिर गया जिसको भी गंभीर चोट आई है.
हादसा दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर मोहड़ा अनाज मंडी के पास का है. हादसे में घायल हुई दीप्ति ने बताया कि ये दिल्ली में रहते हैं। आज वे दिल्ली से हिमाचल पालमपुर जा रहे थे। दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर मोहड़ा अनाज मंडी के पास गाड़ी साइड मे खड़ी करके जूस पी रहे थे की तभी एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दी.
हादसा गुरुग्राम नंबर HR 26AA 0001 रेंज रोवर से हुआ.
मौके पर पहुंचे अंबाला कैंट थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया रैंज रोवर चला रही दोनो लड़कियो ने शराब पी हुई थी दोनो के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. दोनों लड़कियो ने पुलिस के साथ मारपीट की और जमकर हंगामा किया.
अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाने पर भी मेडिकल ना करवाने को लेकर भी दोनो लड़कियो ने
अस्पताल मे भी हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
मीडिया के पूछने पर दोनो लड़कियो ने कहा की पापा और हमारे वकील के आने से पहले हम कुछ नही बोलेंगे.