
भारत दौरे पर आए Open AI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने बुधवार को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. और भारत में Open AI के उपयोग पर लंबी चर्चा की है. सैम ऑल्टमैन ने भारत को AI के लिए एक अहम और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बताया है. साथ ही भारत को AI सेक्टर में लीडर होने बात कही है. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी है कि पिछले साल भारत में Open AI यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ी है.