
2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ फिर से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने में जुट गई है. फिल्म को शुक्रवार को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. निर्माताओं का मानना है कि फिल्म इस बार बड़ी हिट साबित हो सकती है. सनम तेरी कसम फिल्म ने री-रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है. 2016 में यह फिल्म फ्लॉप रही थी. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हॉकेन मुख्य भूमिका में हैं.