गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में साल में सत्र 2025-26 के लिए यूजी और पीजी प्रोग्राम में प्रवेश की प्रक्रिया जनवरी से शुरु हो जाएगी. विश्वविद्यालय ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं. विश्वविद्यालय ने संबद्ध संस्थानों व कॉलेजों से सीटों का ब्योरा मांगा है. ब्यौरे के आधार पर संस्थान व कॉलेजों में पहली बार जनवरी में दाखिले के लिए सीटें तय की जाएगीं. आईपीयू में द्विवार्षिक प्रवेश प्रक्रिया योजना के तहत दूसरी बार जुलाई 2025 में दाखिले लिए जाएंगे.