Site icon Swaraj Bharat News

“IITM ने “इंडस्ट्री 4.0 एंड की ड्राइवर्स ऑफ़ सस्टेनबलिटी इन अमृत काल’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया”

इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (IITM), जनकपुरी (GGSIP यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से संबद्ध) ने 28-29 अप्रैल को “Industries 4.0 and Key Drivers of Sustainability in Amrit Kaal” “इंडस्ट्री 4.0 एंड की ड्राइवर्स ऑफ़ सस्टेनबलिलिटी इन अमृत काल ” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अमृत काल में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तरों पर डिजिटलीकरण, सतत विकास और समावेश के माध्यम से भारत के परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करना था । सम्मेलन ने शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, उद्योगपतियों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों के हितधारकों को अपने विचारों, ज्ञान और अनुभवों को साझा करने के लिए एक स्पष्ट मंच प्रदान किया।
सम्मेलन का उद्घाटन गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया, जिनमें प्रो. जी.एस. सौन, मुख्य अतिथि (सलाहकार, पूर्व निदेशक, और आईसीएसआर के वरिष्ठ शोधकर्ता), श्री जे.एस. काम्योत्रा, (एमओईएफ) के पूर्व सदस्य, श्री जे.सी. शर्मा, अध्यक्ष-आईआईटीएम शामिल रहे । , श्री. शिवा शर्मा, कार्यकारी निदेशक- आईआईटीएम, प्रो. (डॉ.) रचिता राणा (निदेशक, आईआईटीएम), और प्रो. (डॉ.) वंदना राघव (आयोजन अध्यक्ष) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

इसके अतिरिक्त, प्रमुख वक्ता के तौर पर प्रोफेसर (डॉ) दीपक टंडन आईएमआई, श्री विजय गुप्ता आईईएस (सेवानिवृत्त) पूर्व डीजी रक्षा विभाग, भारत सरकार, प्रो. (डॉ.) हब, आईजी, जोआना प्लाज़्ज़किविज़ निदेशक, प्रबंधन संस्थान, पोलैंड विश्वविद्यालय, प्रो. (डॉ.) ए.के. सैनी, प्रो. (डॉ.) रेशमा नसरेन, प्रो. (डॉ.) दीपिका अरोड़ा, प्रो. (डॉ.) विशाल खत्री, प्रो. (डॉ.) सुधीर के शर्मा, प्रो. (डॉ.) गोपाल सिंह लटवाल, प्रो. (डॉ.) रश्मी गुजराती, प्रो. (डॉ.) अजय कुमार और प्रो. (डॉ.) .) विकास भरारा ने सम्मेलन के विभिन्न विषय पर अपने सूक्ष्म दृष्टिकोण साझा किए।
शोधकर्ताओं ने सम्मेलन के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया, जो दुनिया भर सेआये शोध पत्रों के रूप में परिलक्षित हुआ। विविध क्षेत्रों के दिग्गजों के योगदान ने अमृत काल में स्थिरता के अध्ययन में एक नया आयाम जोड़ा है। यह प्रयास निस्संदेह IITM, जनकपुरी, नई दिल्ली के गौरवशाली इतिहास में एक अध्याय जोड़ता है।

Exit mobile version