IIT मद्रास में सत्र 2024-25 में पासआउट होने वाले एक छात्र ने सेलरी पैकेज मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. IIT मद्रास में हाल ही में प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एक छात्र को हांगकांग की वैश्विक ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट ने बेस, फिक्स बोनस और ट्रांसफर सहित चार करोड़ 30 लाख रुपए का एनुअल सेलरी पैकेज दिया है. स्टूडेंट को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर पोस्ट के लिए हायर किया गया है.