केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सत्र 2025 की 10वीं और 12वीं की रेगुलर लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित होने वाली हैं इस बीच नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर स्पोर्ट्स और ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्रों के लिए स्पेशल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. स्पेशल बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने के लिए स्कूलों को 31 दिसंबर 2024 तक CBSE में छात्रों के आवेदन जमा करने होंगे. इसके लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, BCCI या होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन जैसी मान्यता प्राप्त अथॉरिटीज से जारी सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होगा. स्पेशल बोर्ड परीक्षाएं मूल तिथियों के 15 दिनों के अंदर आयोजित की जाएंगी.