Site icon Swaraj Bharat News

CBSE लागू करेगा CCTV नीति परीक्षा केन्द्रों पर लगेंगे CCTV कैमरे 44 लाख छात्र देंगे बोर्ड की परीक्षा

CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए CCTV नीति लागू करने की घोषणा की है बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले सभी स्कूलों में CCTV लगाए जाएंगे ये CCTV कैमरे परीक्षा केन्द्रों को अपने खर्च पर लगवाने होंगे शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भारत और विदेशों में लगभग 8 हजार स्कूलों में आयोजित की जाएंगी जिसमें लगभग 44 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेंगे

बोर्ड ने स्‍कूलों को जारी नोटिस में कहा है कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं CCTV की निगरानी में ही की जाएं, परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले सभी स्कूलों में CCTV की सुविधा होनी चाहिए अगर किसी स्कूल में CCTV की सुविधा नहीं है, तो उस स्कूल को एग्‍जाम सेंटर नहीं बनाया जाएगा
परीक्षा में गड़बड़‍ियों को रोकने के लिए बोर्ड ने कुछ और नियम भी तय किए हैं।-
– एग्जाम में cctv लगवाने की ज़िम्मेदारी स्कूल प्रशासन की ही होगी
– केवल जो अधिकारी तये किया गया है उसी को cctv फुटेज देखने की इजाजत होगी
– एग्जाम हाल पूरा cctv से कवर होना चाहिए
– स्कूल को इस विसए की पूरी जानकारी स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स को देनी होगी
– बच्चो के ज्यादा मूवमेंट वाली जगह पे मूवेबल कमरे होने चाहिए जिससे हर जगह की निगरानी हो सके
– सभी कमेरो की क्वालिटी हाई होनी चाहिए
– एग्जाम के दौरान सभी कमरे मॉनिटर किये जा रहे हो
– इन सभी कमेरो की रिकॉर्डिंग स्कूल को संभालके रखनी होगी
– इन सभी कमेरो की रिकॉर्डिंग्स को CD में कॉपी करके सीबीएसई में जमा करवाना होगा
– अगर किसी भी स्कूल में गड़बड़ी पाई गयी तो स्कूल के खिलाफ कारवाही की जाएगी

इस नीति के तहत सभी एग्जाम बिना किसी गड़बड़ी के पारदर्शी तरीके से हो सकेंगें, हाल ही में देश में एक्साम को लेकर एग्जाम लीक होने की न्यूज़ आने के बाद सीबीएसई ने ये फैसला लिया है, एग्जाम लीक होने और दुबारा एक्साम्स होने पे बच्चो का भविस्ये खराब होता है साथ ही पैसे और वक्त की बर्बादी भी होती है

Exit mobile version