
बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साल 2025 को ‘रक्षा सुधारों का वर्ष’ घोषित किया है. रक्षामंत्री ने 2025 के अंत तक सेना के तीनों अंगों जल, थल और वायु के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए एकीकृत सैन्य कमान शुरु करने का लक्ष्य रखा है. साथ ही तीनों सेनाओं को एआई और रोबोटिक्स जैसी तकनीकों से लैस करने भी लक्ष्य रखा है. रक्षामंत्री ने कहा है कि ये सुधार देश की रक्षा तैयारियों में अभूतपूर्व प्रगति की नींव रखेंगे. साथ ही 21वीं सदी की चुनौतियों के बीच भारत की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करेंगे.