बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रिलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. BPSC प्रिलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. उम्मीदवार BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक केवल एक ही शिफ्ट में बिना नार्मलाइजेशन के किया जाएगा. परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सुबह साढ़े 9 बजे से 11 बजे के बीच एग्जाम सेंटर में पहुंचना अनिवार्य होगा.