BCCI की महिला चयन समिति ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टीम 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. भारतीय टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. टी20 सीरीज का पहला मैच 15, दूसरा 17 और तीसरा मैच 19 दिसंबर को नवी मुम्बई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि वनडे सीरीज के मैच 22, 24 और 27 दिसंबर को बड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जाएंगे.