रविवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी और आखरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची के जरिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस सूची में पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अड़तीस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मुख्यमंत्री आतिशी को कालका जी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है. इसके अलावा सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश और गोपाल राय को बाबरपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.