Breaking NewsPoliticsUncategorizedViral News

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135 वी जयंती के मोके पे हरियाणा वासियो के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

हरियाणा के यमुनानगर में आयोजित “विकसित भारत, विकसित हरयाणा” समारोह के दौरान पीएम मोदी ने यमुनानगर के लिए कई परियोजनाओं की सौगात दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135 वी जयंती के मोके पे हरियाणा वासियो के लिए लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया, इस दौरान पीएम मोदी ने यमुनानगर के दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में करीब 8469 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली 800 मेगावाट की तीसरी इकाई का शिलान्यास किया, फिलहाल इस संयंत्र से 300 मेगावाट की दो इकाइयों का परिचालन हो रहा है, नई इकाई की शुरुआत के बाद हरियाणा की बिजली उत्‍पादन क्षमता बढ़कर 3382 मेगावाट हो जाएगी, इसके अलावा मार्च 2029 तक इससे व्‍यवसायिक परिचालन शुरू होने की भी संभावना है, इसके अलावा, यमुनानगर में 90 करोड़ रुपये की लागत से गोबर-धन संयंत्र का भी शिलान्यास किया, और साथ ही 1069 करोड़ रुपये से बने रेवाड़ी बाइपास का भी उद्घाटन किया गया, 14.4 किलोमीटर लम्बा यह बाईपास एनएच.-352 को नारनौल से एन.एच.-11 को जोड़ेगा, इससे रेवाड़ी के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही और साथ ही नारनौल से दिल्ली जाने के लिए लगने वाले समय में एक घंटे के समय की बचत भी होगी, जिससे लोगो को बहुत फ़ायदा होगा,

समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में मोदी ने कहा –
यमुनानगर सिर्फ एक शहर नहीं, ये भारत के औद्योगिक नक्शे का भी अहम हिस्सा है। प्लाईवुड से लेकर पीतल और स्टील तक, ये पूरा क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूती देता है। कपाल मोचन मेला, ऋषि वेदव्यास की तपोभूमि और गुरु गोविंद सिंह जी की एक प्रकार से शस्त्र भूमि। हरियाणा लगातार तीसरी बार, डबल इंजन सरकार के विकास की डबल रफ्तार को देख रहा है, विकसित भारत के लिए विकसित हरियाणा, ये हमारा संकल्प है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए, हरियाणा के लोगों की सेवा के लिए, यहां के युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए, हम ज्यादा स्पीड से, ज्यादा बड़े स्केल पर काम करते रहते हैं। आज यहां शुरू हुई विकास परियोजनाएं, ये भी इसी का जीता जागता उदाहरण हैं। मैं हरियाणा के लोगों को इन विकास परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

मेक इन इंडिया के, आत्मनिर्भर भारत के, मूल में भी यही भावना है, यही विचार है, यही प्रेरणा है। इसलिए, हमारी सरकार भारत में मैन्युफेक्चरिंग पर इतना बल दे रही है। इस वर्ष के बजट में हमने, मिशन मैन्युफेक्चरिंग की घोषणा की है। इसका मकसद है कि, दलित-पिछड़े-शोषित-वंचित नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, नौजवानों को ज़रूरी ट्रेनिंग मिले, व्यापार-कारोबार का खर्चा कम हो, MSME सेक्टर को मजबूती मिले, उद्योगों को टेक्नॉलॉजी का लाभ मिले और हमारे उत्पाद दुनिया में सबसे बेहतरीन हों। इन सारे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि, देश में बिजली की कोई कमी ना हो। हमें एनर्जी में भी आत्मनिर्भर होना ही होगा। इसलिए आज का ये कार्यक्रम बहुत अहम है। आज दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की तीसरी इकाई का काम शुरू हुआ है। इसका फायदा यमुनानगर को होगा, उद्योगों को होगा भारत में जितना औद्योगिक विकास, जैसे प्लाईवुड बनता है, उसका आधा तो यमुनानगर में होता है। यहां एल्युमिनियम, कॉपर और पीतल के बर्तनों की मैन्युफैक्चरिंग बड़े पैमाने पर होती है। यहीं से पेट्रो-केमिकल प्लांट के उपकरण दुनिया के कई देशों में भेजे जाते हैं। बिजली का उत्पादन बढ़ने से इन सभी को फायदा होगा, यहां मिशन मैन्यूफैक्चरिंग को मदद मिलेगी।

विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। और हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौ-तरफा काम कर रही है। चाहे वन नेशन-वन ग्रिड हो, नए कोल पावर प्लांट हों, सोलर एनर्जी हो, न्यूक्लियर सेक्टर का विस्तार हो, हमारा प्रयास है कि, देश में बिजली का उत्पादन बढ़े, राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा ना बने।
गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति- इन चारों स्तंभों को सशक्त करने के लिए डबल इंजन सरकार निरंतर काम कर रही है। हम सभी के प्रयासों से, हरियाणा जरूर विकसित होगा, मैं अपनी आंखों से देख रहा हूं, हरियाणा फलेगा, फूलेगा, देश का नाम रोशन करेगा। आप सभी को इन अनेक विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
पीएम मोदी का पूरा सम्बोधन सुनने के लिए वीडियो देखें –

 

Swaraj Bharat News

SWARAJ BHARAT NEWS is India's Hindi News website with 24-hour coverage of news, current affairs, entertainment, and politics. SWARAJ BHARAT NEWS head office in New Delhi. Our vision is to update you about news, current affairs, entertainment, and politics.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button