
दिल्ली में द्वारका सेक्टर 9 में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक नया अस्पताल खोला जाएगा. सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के लिए DDA ने इस सेक्टर में साढ़े तीन हेक्टेयर से ज्यादा जमीन लीज पर देने की योजना बनाई है. अस्पताल लाइसेंस फीस बेसिस पर बनेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट यानि EOI आमंत्रित किए है. EOI 24 फरवरी 2025 तक सबमिट किए जाएंगे. शुक्रवार को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इसकी जानकारी दी है. DDA के अनुसार अस्पताल बनने से हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा. और डीडीए को रिवेन्यू भी मिलेगा.