
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्वोदय स्कूलों में एकेडमिक सत्र 2025-26 के लिए एक मार्च से एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. नर्सरी, केजी और पहली क्लास में अपने बच्चों का एडमिशन लेने के लिए अभिभावक 15 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे. सभी सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी, केजी और फर्स्ट क्लास के एक सेक्शन में 40-40 सीटें होती हैं. इनमें 15 प्रतिशत सीटें SC, साढ़े सात प्रतिशत सीटें ST और 3 प्रतिशत सीटें दिव्यांग और 2 प्रतिशत सीटें DOE के बच्चों के आरक्षित होंगी. बच्चों को स्कूल से उनके निवासी की दूरी के आधार पर एडमिशन में प्राथमिकता मिलेगी.