
19 फरवरी को देश को नया चीफ इलेक्शन कमीश्नर मिल जाएगा. मौजूदा चीफ इलेक्शन कमीश्नर राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इलेक्शन कमीश्नर के पद पर कार्यरत ज्ञानेश कुमार अगले चीफ इलेक्शन कमीश्नर होंगे. वो दूसरे इलेक्शन कमीश्नर सुखबीर सिंह संधू से सीनियर हैं. हालांकि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति को यह अधिकार है कि वो केन्द्रीय कानून मंत्री और दो केन्द्रीय सचिव वाली समिति की ओर से प्रस्तावित पांच नामों से अलग भी किसी नाम का चुनाव कर सकती है.