73वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 की शुरुआत हो गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया है. टूर्नामेंट में सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पुलिस बलों और अर्धसैनिक, सीएपीएफ बलों के 11 सौ से अधिक एथिलीट भाग ले रहे हैं. इनमें साढ़े सात सौ से अधिक पुरुष और साढ़े तीन सौ महिला एथिलीट शामिल है.