Site icon Swaraj Bharat News

58वें और 59वें ‘महाराष्ट्र फिल्म पुरस्कार’ का आयोजन

महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकारों को सम्मानित किया. इस दौरान कलाकारों को अट्ठावनवें और उनसठवें महाराष्ट्र फिल्म पुरस्कारों से नवाजा गया. कार्यक्रम में मशहुर अभिनेत्री आशा पारेख को राजकपूर लाइमटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया
साथ ही मशहूर टेलीविजन धारावाहिक CID में ACP प्रद्युम्न की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम को चित्रपति वी शांताराम लाइटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा गायिका अनुराधा पौडवाल को लता मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया

Exit mobile version