शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में 29वां अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी को सिनेमा जगत में 50 साल पूरे होने पर सम्मानित किया गया. महोत्सव में अड़सठ देशों की एक सौ सतहत्तर फिल्में पन्द्रह थिएटर्स में प्रदर्शित की जाएंगी. इनमे से 14 फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदर्शित होंगी. फिल्म महोत्सव 20 दिसंबर तक चलेगा.
29वां अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, महोत्सव में 68 देशों की 177 फिल्में होंगी प्रदर्शित , 20 दिसंबर तक चलेगा फिल्म महोत्सव
