Site icon Swaraj Bharat News

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद क्या बोले आप के नेता और सयोजक

शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना सम्पन्न हो गई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 48 सीटें जीतकर 10 साल से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को कुल 22 सीटों पर ही समेट दिया. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बना रही है. वहीं चुनाव में आम आदमी पार्टी से सीएम रह चुकी आतिशी मार्लेना को छोड़कर सभी स्टार नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. नई दिल्ली की सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस बार अपनी सीट नहीं बचा पाए.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपना पहला रिएक्शन दिया उन्होंने कहा कि हम जनता के फैसले को दिल से स्वीकार करते हैं और BJP को जीत की बधाई देते हैं. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी और जनता की सेवा करती रहेगी. केजरीवाल ने कहा की हम फिर से मेहनत करेंगें और सत्ता में आएंगें, साथ ही आम आदमी पार्टी के कर्यकर्ताओ को बधाई के साथ साथ उनका हौसला भी बढ़ाया – देखें वीडियो

दिल्ली विधानसभा चुनावों में जहां एक तरफ AAP के सभी बड़े नेता हार गए, वहीं पूर्व CM आतिशी ने कालकाजी विधानसभा से ५२१५४ वोटो से अपनी जीत हासिल की, जीत के बाद आतिशी ने कहा- ये जश्न मनाने का समय नहीं है हमें अभी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभानी है, कालकाजी से जीत पे आतिशी ने कहा ‘मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कालकाजी के लोगों को धन्यवाद देती हूं, मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने बाहुबल के खिलाफ काम किया। हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा है
बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने सिसोदिया को 594 वोट से हराया, सिसोदिया पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रह चुके है, इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया था, हार पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा का चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर लड़। कार्यकर्ताओं ने कठिन परिश्रम किया और लोगों का प्यार मिला. जीते उम्मीदवारों को बधाई देते हुए सिसोदिया ने कहा – जो उम्मीदवार जीते है में उन्हें बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ की वो दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगें

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे आशुतोष ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी बहुत पहले ही खत्म हो चुकी थी 8 फरवरी को तो बस नतीजे दिखाई दिए है
आशुतोष ने X पे लिखा की-
आम आदमी पार्टी तो उसी दिन ख़त्म हो गई थी जिस दिन इस पार्टी के लोग चार्टर्ड फ़्लाइट से चलने लगे,
Presidential suite में रहने लगे, अपने लिये शीश महल बनाने लगे, Z+ security लेने लगे, चुनाव लड़ने के लिये कहने लगे कि हरियाणा ने पानी में ज़हर मिला दिया Genocide के लिये, पत्रकारों को धमकाने लगे और मोदी की नक़ल पर Planted interviews करने लगे । 8 तारीख को तो बस नतीजा निकला है

आम आदमी पार्टी की हार के बाद पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के परम मित्र और पार्टी की शान रहे गायक कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के जीते उम्मीदवारों को बढ़ीं दी, और साथ ही बीजेपी को अच्छे शासन के लिए बधाई दी, विश्वास ने कहा अरविन्द केजरीवाल के शासन से दिल्ली की जनता त्राहि त्राहि कर रही थी, जनता ने आप को एक सबक सिखाया है, विश्वास ने केजरीवाल की तुलना दुर्योधन से करते हुए कहा की इस दुर्योधन का अंत भी टूटी हुई जंघा के साथ होगा, साथ ही विश्वास ने कहा की जो सकारात्मक ऊर्जा अन्ना आंदोलन से पैदा हुई थी जिससे देश में सकारात्मक बदलाव हो सकता था उसकी हत्या हुई है

Exit mobile version