Site icon Swaraj Bharat News

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी निशानेबाजी चैंपियनशिप का आयोजन एयर पिस्टल स्पर्धाओं से शुरु की गई प्रतियोगिता स्वर्ण पदक विजेता पलक गुलिया ले रही हैं भाग

शनिवार 09-11-24 से नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह रेंज में वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी निशानेबाजी चैंपियनशिप शुरू हो गई है प्रतियोगिता की शुरुआत एयर पिस्टल स्पर्धाओं से की गई इस दौरान एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पलक गुलिया, भारत की सैन्यम और अर्शदीप कौर महिलाओं की एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भाग ले रही है. वहीं पुरुषों की एयर पिस्टल टीम में आकाश भारद्वाज, अमित शर्मा और सम्राट राणा भाग ले रहे हैं.

Exit mobile version