केन्द्र सरकार की ई-ड्राइव योजना के लॉन्च होने के बाद देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में रिकॉर्ड स्तर पर वृद्धि हुई है. इसके अलावा इस वर्ष ई-रिक्शा और ई-कार्ट सहित इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में इजाफा हुआ है. इस दौरान L-5 श्रेणी इकहत्तर हजार से अधिक थ्री-व्हिलर्स की बिक्री हुई है.