सरकार ने राशन कार्ड धारकों को राशन बांटने के नियमों में कुछ बदलाव किए है. सरकार ने सभी लाभार्थियों को संतुलित पोषित आहार देने के उद्देश्य से ये बदलाव किया है. नए नियमों के अनुसार अब राशन कार्ड धारकों को गेहूं और चावल बराबर मात्रा में दिया जाएगा. जबकि अब तक चावल अधिक और गेहूं कम मात्रा में दिया जाता था. इसके अलावा सरकार ने सभी राशन धारकों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है. साथ ही ई-केवाईसी प्रक्रिया अंतिम तारीख एक सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दी है.