शनिवार 09 -11-24 को उत्तराखण्ड स्थापना दिवस के मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने लोगों को बधाई दी है. उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में उत्तराखण्ड की सुंदरता का बखान किया है. उन्होंने कहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड आरंभ से ही हिमालय की बुलंद चोटियों से लेकर माँ गंगा के पवित्र तटों तक सुंदरता और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण है. साथ ही उपराष्ट्रपति ने भविष्य में राज्य के विकास और प्रगति के लिए कामना की है.