रविवार को तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर उनतालीस रुपए मंहगा हो गया है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उछाल आने से फिलहाल मार्केट में खाने पीने की चीजों की कीमतों पर भी असर पड़ेगा, वहीं अब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत सोलह सौ इक्यानवे रुपए हो गयी है. जबकि इससे पहले पिछले महीने की शुरुआत में भी कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में साढ़े 6 रुपए की मामूली वृद्धि की गई थी.