2023 में देश भर में 10वीं और 12वीं कक्षा के 65 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. इनमें 10वीं कक्षा में 33 लाख से अधिक और 12वीं कक्षा में 32 लाख से अधिक छात्र फेल हुए हैं.अनुत्तीर्ण छात्रों की यह संख्या देश में 56 राज्य बोर्ड और 3 राष्ट्रीय बोर्ड सहित सभी 68 बोर्ड्स की है. फेल हुए छात्रों में सरकारी स्कूल से 12वीं कक्षा की लड़कियों की संख्या सबसे अधिक है. जबकि 12वीं कक्षा में फेल हुए सभी छात्रों में से 5 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे. वहीं 10वीं में करीब साढ़े 5 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. शिक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.