
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने आखिरकार मुनाफा कमा लिया है. 17 साल बाद, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में दो सौ बासठ करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इससे पहले, बीएसएनएल 2007 से लगातार घाटे में चल रही थी. कंपनी के सीएमडी ए.राबर्ट जे रवि ने इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक राजस्व वृद्धि में 20 फीसदी से अधिक सुधार होने की उम्मीद जतायी है.