मुंबई की 17 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन ने पर्वतारोहण कौशल के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है. काम्या ने सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोही बनी हैं. काम्या ने 24 दिसंबर को अपने पिता कमांडर एस कार्तिकेयन के साथ माउंट विसेंट अंटार्कटिका के शिखर पर अपनी यात्रा समाप्त की. काम्या कार्तिकेयन मुंबई के नेवी चिल्ड्रेन स्कूल में 12वीं की छात्रा है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन-की-बात में भी उनकी प्रशंसा की है. काम्या कार्तिकेयन वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं.