सरकार ने एक सौ छप्पन दवाओं के फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन पर रोक लगा दी है. इनमें बुखार, जुकाम, एलर्जी और दर्द से छुटकारा दिलाने वाली दवाएं शामिल हैं. सरकार ने ये फैसला इन दवाओं के हानिकारक होने की वजह से लिया है…इन दवाओं का खतरनाक असर लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा था. दवाओं के फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन यानि एफडीसी में एक निश्चित अनुपात में दो या दो से अधिक औषधीय अवयव आपस में मिला कर दवा बनायी जाती है. सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर इन दवाओं के निर्माण और ब्रिक्री पर रोक लगा दी है
156 दवाओं पर सरकार ने लगाई रोक स्वास्थ्य के हानिकारिक थी ये दवाएं
