बुधवार को दुनियाभर में नए साल 2025 का जश्न मनाया गया. नए साल का स्वागत दुनियाभर में सबसे पहले न्यूजीलैंड ने किया. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में लोगों ने पटाखे फोड़कर नए साल का जश्न मनाया. नए साल के स्वागत में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर में पारंपरिक आतिशबाजी देखने को मिली. इसे देखने के लिए यहां दुनियाभर के करीब 10 लोग पहुंचे. अलग-अलग टाइम जोन होने के कारण इकतालीस देशों ने भारत से पहले नए साल का जश्न स्वागत किया.