देश में हाई स्पीड ट्रेनों के लिए पहला टेस्ट ट्रैक साल 2025 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस ट्रैक की शुरुआत दिसंबर 2025 में की जा सकती है. ट्रैक का निर्माण राजस्थान के सांभर झील के पास गुढ़ा से थाथाना मिठडी के बीच किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में 820 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है. यह 60 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक होगा. इस ट्रैक पर 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन दौड़ सकेगी.