सोनी टीवी के पॉपुलर क्राइम सीरीज शो CID की एक बार फिर वापसी हो रही है गुरुवार को निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप के साथ शो से जुड़े कुछ अपडेट शेयर किए हैं नए शो का प्रोमो 26 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा 6 साल बाद टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रहे CID के नए शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है CID के नए शो की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरु की जाएगी नए सीजन का पहला एपिसोड इसी साल क्रिसमस के मौके पर टेलीकास्ट किया जा सकता है.