मंगलवार को वरुण धवन और समंथा प्रभू स्टारर सीरीज ‘सिटाडेलः हनी बनी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है ट्रेलर काफी दमदार और एक्शन से भरपूर है दोनो स्टार अपनी इस अपकमिंग सीरीज में जासूस की भूमिका में नजर आने वाले हैं फिल्म में समंथा प्रभू – हनी और वरुण धवन स्टंटमैन बनी का किरदार निभा रहे हैं ट्रेलर में वर्षों पहले अलग हो चुके दोनों स्टार अपनी बेटी नादिया को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ते नजर आ रहे हैं सीरीज ‘सीटाडेलः हनी बनी’ एमेजन प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर को रिलीज की जाएगी