शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में होने वाले विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम महाकुंभ के कलश का पूजन किया. और महाकुंभ की सफलता की कामना की. इस दौरान पीएम मोदी ने महाकुंभ 2025 के लिए वहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. पीएम मीदी ने इस महाकुंभ को एकता का महाकुंभ बताया है. इसे हजारों वर्ष से चली आ रही सांस्कृतिक – आध्यात्मिक यात्रा का जीवंत प्रतीक बताया है. और लोगों को महाकुंभ में हर भेदभाव की आहुति देने का संदेश दिया है.