Site icon Swaraj Bharat News

सरिता विहार फ्लाई ओवर पर लगेगा जाम, दो महीने चलेगा फ्लाई ओवर की मरम्मत का काम, लोगों को वैकल्पिक रुट लेने की सलाह

दिल्ली के सरिता विहार फ्लाई ओवर पर अगले दो महीने लोगों को जाम का सामना कर पड़ सकता है फ्लाई ओवर पर बुघवार से मरम्मत का काम शुरु हो गया है मरम्मत का काम करीब दो महीन चलेगा पहले चरण में एक महीने तक आश्रम से बदरपुर जाने वाले रास्ते की मरम्मत होगी इसके लिए फ्लाईओवर की एक तरफ की आधी लेन बंद रहेगी वहीं अगले चरण में बदरपुर से आश्रम जाने वाले मार्ग की मरम्मत होगी इस दौरान बारी बारी फ्लाई ओवर की आधी लेन को बंद रखा जाएगा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इस दौरान वैकल्पिक रुप अपनाने की सलाह दी है

Exit mobile version