
संसद की एक स्थाई समिति ने देश भर के कोचिंग सेंटरों और कॉलेजों में शिक्षा के बढ़ते व्यवसायीकरण पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही सरकारी ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल SWAYAM पर कोर्सेज पूरा करने वाले छात्रों के आंकड़े शेयर किए हैं. संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि स्वयम पोर्टल पर दाखिला लेने वाले बहुत कम छात्र कोर्स पूरा कर रहे है. पोर्टल पर साल 2017 से रजिस्टर्ड छात्रों में से केवल 4 फीसदी से भी कम छात्रों ने कोर्स पूरा किया है. छात्रों ने पोर्टल पर पुरानी सामग्री और बुनियादी ढ़ांचा खराब होने की शिकायतें की हैं. स्वयम पोर्टल 9वीं से पीजी स्तर तक की क्लासेज के लिए कोर्सेज का विकल्प देता है.