
शनिवार को सीबीएससी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो गई हैं. बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सहूलियत के लिए दिल्ली मेट्रो ने छात्रों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है. दिल्ली मेट्रो ने परीक्षा के पहले दिन से ही छात्रों को सुविधाएं देना शुरु कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अब दिल्ली मेट्रो में एंट्री करने, टिकट खरीदने या स्मार्ट कार्ड रिचार्च करने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है. छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाने पर स्टेशन पर भीड़-भाड़ होने पर उन्हें पहले आगे जाने दिया जा रहा है. पीक ऑवर में सिक्योरिटी चेक के दौरान छात्रों की चेकिंग पहले की जा रही है.