भारतीय शतरंज चैंपियन अर्जुन एरिगैसी ने शतरंज मास्टर्स कप जीत लिया है. लंदन में हुए फाइनल में, शुक्रवार को अर्जुन ने फ्रांसीसी शतरंज खिलाड़ी मैक्सिम वाशियर-लाग्रेव को शिकस्त दी है. 16 खिलाड़ियों के इस नॉकआउट टूर्नामेंट को जीतकर अर्जुन अब फिडे सर्किट में शीर्ष पर हैं अब वे सर्बिया में रविवार से शुरू हो रहे यूरोपीय शतरंज क्लब कप में चुनौती पेश करेंगे.