चैट जीपीटी और डीपसीक जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल गोपनीय सरकारी डेटा और दस्तावेजों के लिए जोखिम पैदा कर सकते है. बुधवार को वित्त मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को इसकी चेतावनी दी है. इससे पहले आईटी मंत्रालय ने भी AI टूल्स के इस्तेमाल पर डेटा सुरक्षा की चिंता जताई थी. और चीनी एआई ऐप डीपसीक को भारतीय सर्वर पर लाने की बात कही थी. वहीं डेटा सुरक्षा के चलते इटली और ऑस्ट्रेलिया में डीपसीक को बैन कर दिया गया है. साथ ही अमेरिकी नौसेना ने भी अपने सदस्यों को इसका इस्तेमाल न करने की हिदायत दी है.
वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों को दी चेतावनी AI प्लेटफॉर्म्स का न करें इस्तेमाल, गोपनीय सरकारी डेटा के लिए हो सकता है जोखिम
