बॉलीवुड के ऑल राउंडर एक्टर कहे जाने वाले अनुपम खेर की प्रेरणादायक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है मेकर्स ने अनुपम खेर अभिनीत अपकमिंग फिल्म ‘विजय-69’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है फिल्म का प्रीमियर 8 नवंबर को विशेष रुप से नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा विजय-69 फिल्म की कहानी एक ऐसे उनहत्तर वर्षीय व्यक्ति के जीवन पर आधारित है जो अपनी इस उम्र में एथिलीट बनने की दृढ़ इच्छा रखता है फिल्म में चंकी पांडे मुख्य किरदार विजय के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं.