बुधवार को विकेटकीपर बल्लेबाज उर्मिल पटेल ने सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. उर्मिल पटेल अब ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है. उर्मिल पटेल ने यह कारनामा सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में केवल 28 गेंदों में किया है. उर्मिल पटेल ने इस दौरान गुजरात की ओर से त्रिपुरा के खिलाफ 12 छक्के और 7 चौकों के साथ शतक पूरा किया है. अब तक भारत में यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था. ऋषभ पंत ने सबसे तेज 30 गेंदों में 100 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.